हथुआ : हथुआ में पावर कट की समस्या दूर होगी. इसके लिए पावर सब स्टेशन से लेकर ग्रामीण इलाकों में जर्जर तार बदला जा रहा है. साथ ही नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं. हथुआ पावर सब स्टेशन में नये भवन का निर्माण किया जा रहा है. खराब व जुगाड़ टेक्नालॉजी से चल रहे उपकरणों को बदला जा रहा है.
साथ ही लोड के हिसाब से पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा अंगरेजों के जमाने से अंधेरे में डूब रहे दर्जनों गांवों में पिछले एक वर्ष से विद्युतीकरण कार्य युद्ध स्तर से चल रहा है. साथ ही पावर कट की समस्या दूर करने के लिए जगह-जगह ब्रेकर लगाये जा रहे हैं. जेई फिरोज अंसारी ने बताया कि इस कार्य को लेकर दर्जनों कंपनियां काम कर रही हैं.
कार्य पूरा होते ही हथुआ में लगभग 18 घंटे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. ज्ञात हो कि हथुआ पावर सब स्टेशन से लगभग 35 किमी तक विद्युत सप्लाइ दी जाती है. साथ ही सीवान के सीमावर्ती क्षेत्रों के लगभग दर्जनों गांव से विद्युत आपूर्ति यही से बहाल की जाती है, जिसको लेकर आये दिन हथुआ में हमेशा पावर कट की समस्या बनी रहती है.