बकाया राशि नहीं मिलने पर चालक ने किया मुकदमा
मांझा : थाना क्षेत्र के मधुसरेया गांव के चालक पुरुषोत्तम यादव ने बकाया राशि नहीं मिलने पर लेबर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. विदित हो कि उक्त चालक टाटा मोटर्स की शाखा सरस्वती मोटर्स सासामुसा में काम करता था.
वहीं प्रबंधक का अचानक छपरा में तबादला हो गया. चालक ने छपरा जाने से इनकार किया तो उसे पैसे देने से इनकार कर दिया गया. चालक ने इस संबंध में लेबर कोर्ट गोपालगंज में मुकदमा दायर करते हुए टाटा मोटर्स के मालिक अरुण तिवारी पर पांच माह का मानदेय बकाया रखने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.