नार्थइस्ट को हरा शीर्ष पर पहुंच सकती है दिल्लीनयी दिल्ली. खराब फॉर्म से जूझ रही नार्थइस्ट यूनाइटेड को अपने घरेलू मैदान पर हरा कर दिल्ली डायनामोस इंडियन सुपर लीग फुटबॉल की अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज होने के इरादे से उतरेगी. छह मैचों में चार जीत के साथ डायनामोस दूसरे स्थान पर है, जबकि नार्थइस्ट ने छह मैचों में से सिर्फ दो में जीत का स्वाद चखा है और वह सातवें स्थान पर है. सेजार फरियास की टीम को हरा कर दिल्ली नंबर वन पर पहुंच सकता है. ब्राजील के विश्व कप विजेता राबर्टो कार्लोस के मार्गदर्शन में खेल रही दिल्ली टीम दूसरी टीमों के मैदान पर खेलने के बाद अब घरेलू मैदान पर खेलेगी. एफसी गोवा के हाथों पहले मैच में 0-2 से पराजय के साथ आगाज करनेवाली डायनामोस ने अगले तीन मैच जीते, लेकिन उसके बाद मुंबई एफसी ने उसके विजय अभियान पर रोक लगायी. इसके बाद दिल्ली ने पिछले चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता को 1-0 से हराया. डायनामोस का लक्ष्य अपना गोल औसत भी बेहतर करने का होगा, जो अब तक सिर्फ पांच गोल कर सकी है. फ्रांस के पूर्व स्टार फ्लोरेंट मालूडा, ब्राजील के गुस्तावो दोस सांतोस, हैंस मूल्डेर और राबिन सिंह लय हासिल करने की फिराक में होंगे.
नार्थइस्ट को हरा शीर्ष पर पहुंच सकती है दल्लिी
नार्थइस्ट को हरा शीर्ष पर पहुंच सकती है दिल्लीनयी दिल्ली. खराब फॉर्म से जूझ रही नार्थइस्ट यूनाइटेड को अपने घरेलू मैदान पर हरा कर दिल्ली डायनामोस इंडियन सुपर लीग फुटबॉल की अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज होने के इरादे से उतरेगी. छह मैचों में चार जीत के साथ डायनामोस दूसरे स्थान पर है, जबकि नार्थइस्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement