भारी बहुमत से बनेगी राजग की सरकार: मनोज सिन्हा महिलाओं ने किया जमकर वोट . विजया राहटकरपटना. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि तीन चरणों का मतदान होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जनता ने परिवर्तन का दृढ निश्चय कर लिया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन को भारी बहुमत से जीत हासिल होगी और सरकार बनेगी. बिहार की जीत नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता एवं लोगों में जंगलराज के भय के कारण संभव होगा. पटना में एएसपी को गोली मारने की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराधियों को पाताल से ढूंढ़ निकालने की बात कही थी, लेकिन इस मामले में अब तक एक गिरफ्तारी हो सकी है. जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा की बात करना बेमानी होगा. सिन्हा शनिवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खुद के क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर पिछले दिनों लोगों द्वारा मुख्यमंत्री का घेराव किया था. जब वे अपरने घर में दवा एवं डॉक्टर उपलब्ध नही करा सके तो बिहार के अन्य क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे दुरुस्त होगी. उन्होंने कहा कि धान की खरीद नहीं हुई तथा किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला जिससे किसान परेशान है. प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को दिये गये एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये की चर्चा करते हुए कहा कि इससे बिहार के हर कोने में विकास होगा. केंद्र व प्रदेश में एक विचार की सरकार बनेगी, तभी विकास को गति मिलेगी. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री व आगरा सांसद रमाशंकर कटेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार एक दलित वर्ग के व्यक्ति जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाकर पद से हटाया उसका बदला दलित समाज जरुर लेगा. 10 साल में नीतीश कुमार ने बिहार को पीछे रखा इसलिए यहाँ की जनता परिवर्तन के मूड में है. महिला मोरचा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहटकर ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी से परिवर्तन स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में महिला सुरक्षित एवं समृद्ध नहीं है, इसलिए वे भारी संख्या में मतदान कर रही है. प्रधानमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों से बिहार की महिलाएं प्रभावित हुई हैं, इसलिए उन्होंने परिवर्तन का मूड बना लिया है. इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता संजय मयुख भी उपस्थित थे.
भारी बहुमत से बनेगी राजग की सरकार: मनोज सन्हिा
भारी बहुमत से बनेगी राजग की सरकार: मनोज सिन्हा महिलाओं ने किया जमकर वोट . विजया राहटकरपटना. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि तीन चरणों का मतदान होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जनता ने परिवर्तन का दृढ निश्चय कर लिया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन को भारी बहुमत से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement