गोपालगंज नगर थाने के भितभेरवा गांव के युवक की हत्या कर बदमाशों ने शव को सड़क पर फेंक दिया. घटना भितभरेवा गांव की है. मृतक युवक भितभरेवां गांव के निवासी रवींद्र प्रसाद का पुत्र बलिंद्र प्रसाद था. दुर्गापूजा का मेला देखने के लिए अपने घर से निकला था. परिजनों ने थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हालांकि पुलिस हत्या की वारदात को संदिग्ध मान रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बलिंद्र प्रसाद दुर्गापूजा का मेला देखने के लिए गया था. काफी देर तक अपने घर नहीं पहुंचा. परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. दूसरे दिन युवक का शव पेट्रोल पंप के पास गांव में ही सड़क किनारे मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया.