17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल पर गलत बयानी कर रहे हैं केंदीय मंत्री : रजक

दाल पर गलत बयानी कर रहे हैं केंदीय मंत्री : रजकसंवाददाता, पटनाराज्य सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण तथा उद्योग विभाग के मंत्री श्याम रजक ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान तथा राधामोहन सिंह के अरहर दाल के संबंध में दिये गये बयान को जमाखोरी बढ़ाने की प्रवृति को छुपाने का कुत्सित प्रयास बताया है. […]

दाल पर गलत बयानी कर रहे हैं केंदीय मंत्री : रजकसंवाददाता, पटनाराज्य सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण तथा उद्योग विभाग के मंत्री श्याम रजक ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान तथा राधामोहन सिंह के अरहर दाल के संबंध में दिये गये बयान को जमाखोरी बढ़ाने की प्रवृति को छुपाने का कुत्सित प्रयास बताया है. उन्होने कहा कि ये दोनों केंद्र सरकार के बात बनवा मंत्री हैं. केंद्रीय मंत्रियों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कि आज अरहर दाल का खुदरा मूल्य 200 रूपया प्रति किलो से अधिक हो गया है. इसकी पूर्णं जिम्मेवारी जमाखोरों की संरक्षक केन्द्र सरकार की है. उन्होंने कहा कि जमाखोरी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों को केंद्र सरकार द्वारा शिथिल किया गया है. दाल पर भी केंद्र सरकार द्वारा स्थगन आदेश 15़ 09.15 के प्रभाव से 15़ 09़16 तक एक साल के लिये जारी किया गया. किसी भी वर्ष इस स्थगन आदेश में किसी को छूट नहीं दी जाती थी, परन्तु इस वर्ष जमाखोरी बढ़ाने के उदेष्य से इस प्रास्थगन आदेश से आयात को एवं निर्यातकों को वंचित रखा गया. इस खूली छूट का लाभ उठाते हुए पुूंजीपतियों ने दाल की जमाखोरी जम कर की. इससे अरहर दाल का बाजार मूल्य 200 रू प्रति किलो से अधिक हो गयी. रजक ने कहा कि केंद्र सरकार के परामर्श के अनुसार राज्य सरकार द्वारा स्थगन आदेश तथा भंडारण सीमा पर राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया जा चुका हैै. परंतु राज्य में आदर्श आचार सहिंता लागू होने के कारण सहमति हेतु निर्वाचन आयोग में प्रस्ताव भेजा गया है. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दालों के मूल्य नियंत्रण के उदेश्य से सभी जिला पदाधिकारियों को निगरानी तथा अनुश्रवण करनश्का आदेश दिया गया है. कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत जिला पदाधिकारियों के द्वारा प्रभावकारी नियंत्रण किया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा भी मुख्यालय स्तर से दैनिक स्तर से पर्यवेक्षण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें