7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझा में छह लाख की संपत्ति चुरा ले गये चोर

मांझा : थाना क्षेत्र के मांझा नया बाजार में रविवार की रात चोरों ने एसबेस्टस तोड़ कर चार दुकानों से छह लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. लक्ष्मण दूबे की मोबाइल दुकान से दो लाख का कूपन व डेढ़ लाख कैश, लैपटॉप सहित लगभग लगभग पांच लाख की संपत्ति, जबिक संजय कुमार की कपड़ा […]

मांझा : थाना क्षेत्र के मांझा नया बाजार में रविवार की रात चोरों ने एसबेस्टस तोड़ कर चार दुकानों से छह लाख की संपत्ति की चोरी कर ली.

लक्ष्मण दूबे की मोबाइल दुकान से दो लाख का कूपन व डेढ़ लाख कैश, लैपटॉप सहित लगभग लगभग पांच लाख की संपत्ति, जबिक संजय कुमार की कपड़ा दुकान से 10 हजार नकद व 25 हजार का कपड़ा तथा राजेश कुमार के फोटो स्टेट की दुकान से एक लैपटॉप तथा दिनेश प्रसाद की दुकान से भी चोरी की गयी है.

गौरतलब हो कि पूर्व में भी मांझा बाजार के पवन सोनी की दुकान से चोरी कर ली गयी थी. चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. वहीं, पुलिस अबतक किसी भी चोर को पकड़ने में सफलता नहीं प्राप्त कर सकी है.

थाने से महज 200 गज की दूरी पर चोरों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जबकि पुलिस द्वारा बाजार की सुरक्षा के लिए चौकीदारों को गश्ती ड्यूटी पर लगाया गया है.
वहीं, सेंट्रल बैंक पर भी रात्रि में चौकीदारों की ड्यूटी रहती है. उसके ठीक सामने राजेश कुमार की दुकान में चोरी कर ली गयी है. लोगों का कहना है कि चौकीदार रात्रि में ड्यूटी करने के बजाय सोये रहते हैं, जिससे चोरी की घटनाओं में बेहतहाशा वृद्धि हुई है.
घटाना के पीछे स्मैकियों का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
पीड़ित व्यवसायियों के द्वारा स्थानीय थाने में सूचना देने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस को एक दुकान से चोरों का एक मोबाइल मिला है, जिससे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें