गोपालगंज : भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के तरफ से महात्मा गांधी की जयंती पर शहर में सफाई अभियान चला कर स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया.
माधव अग्रवाल के नेतृत्व में सभी लोग अपने हाथों में झाड़ू, कूड़ेदान, बेलचा के साथ मौनिया चौक पर पहुंचे, जहां से सड़कों की सफाई करते हुए माड़वाड़ी बाजार, पुरानी चौक, घोष मोड़, अस्पताल चौक, राजेंद्र चौक, व्यवहार न्यायालय, वकालत खाना, मोख्तार खाना आदि स्थानों पर सफाई की.
सफाई करती टीम जब सदर अस्पताल पहुंची, तो डॉ एके चौधरी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी सफाई करने के लिए उतर आये. मौके पर स्वच्छता मिशन को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. समाज के हर वर्ग और समुदाय के लोगों से अपील की गयी कि सभी लोग मिल कर प्रतिदिन 15 मिनट सामूहिक रूप से सफाई करें, तो आसपास कभी गंदगी नहीं रहेगी.
मौके पर परशुराम श्रीवास्तव, सत्येंद्र तिवारी, ललित राय, कमलेश कुमार, राजेश श्रीवास्तव, चंचल कुमार, विमलेंद्र द्विवेदी, सुरेश टिबड़ीवाल, शिव शंभु अग्रवाल, विक्रमा यादव, अनिल श्रीवास्तव, धनंजय गिरी, भरत प्रसाद, जीतेंद्र दीक्षित, रंजीत कुमार, रितेश कुमार आदि मौजूद थे.