गोपालगंज . शहर के वकील त्रिपुरारि शरण हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई सुस्त पड़ गयी है. हत्या के बाद 15 दिनों बाद भी पुलिस काॅन्ट्रैक्ट किलर तक नहीं पहुंच सकी है. इससे परिजनों को न्याय की उम्मीद टूटने लगी है.
30 अगस्त को हुई वकील की हत्या में अबतक जितेंद्र सिंह और मांझा थाने के भोजपुरवा गांव निवासी अपराधी शक्ति सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फरार चल रहे गोल्डेन की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को पुलिस कुर्की के लिए प्रे करनेवाली थी. लेकिन, कोर्ट में प्रे नहीं कर सकी. इसके पूर्व गोल्डेन के घर पर पुलिस ने इश्तिहार को चश्पाया था. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.
पटना, लखनऊ, सीवान समेत कई ठिकानों पर कॉन्ट्रैक्ट किलरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी थी, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस कार्रवाई करने और हत्याकांड का खुलासा करने का भले ही आश्वासन दे रही हो, लेकिन कांड का खुलासा करना चुनौती बन गया. नगर थाने के एसडीपीओ आवास के समीप हजियापुर में गोली मार कर अधिवक्ता की हत्या कर दी गयी थी.