घर बैठे मिलेगा रसोई गैस कनेक्शन
गोपालगंज : रसोई गैस कनेक्शन के लिए अब एजेंसी का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे रसोई गैस का कनेक्शन मिल सकेगा. इसके लिए तेल कंपनियों ने पहली सितंबर से आनलाइन गैस कनेक्शन बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है.
रसोई गैस व्यवस्था को पारदर्शी बनाने और आसानी से उपलब्ध कराने के लिए पहली जनवरी से नयी पहल हो रही थी. रसोई गैस पर मिलनेवाली अनुदान राशि सीधे उपभोक्ताओं के खाते में आ ही रही है. पहली अप्रैल से अनुदानवाले गैस सिलेंडर की बिक्रबंद हो चुकी है. सरकार रसोई गैस गरीबों के घरों तक पहुंचाने के लिए लोगों से लगातार अपील कर रही है. उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने से लिए गैस एजेंसियों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं.
एजेंसी संचालक गैस कनेक्शन देने के बदले कुकर, गीजर जैसी कई वस्तुएं खरीदने को मजबूर करते हैं. किसी तरह तमाम परेशानियां झेल कर गैस कनैक्शन मिल पाता है. अब नया कनेक्शन लेने से लिए मनपसंद गैस कंपनी की वेबसाइट खोल कर ऑनलाइन गैस कनेक्शन बुक कर सकेगा. शहर व एजेंसी का चयन करके आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
फॉर्म को ऑनलाइन भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद सिस्टम बतायेगा कि खाली सिलिंडर व रेगुलेटर की जमानत राशि कितनी जमा करनी है. उपभोक्ता को इ-बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करना पड़ेगा.
दो दिनों के अंदर हॉकर गैस कनेक्शन का कागज व भरा गैस सिलिंडर आपके घर लेकर पहुंच जायेगा. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आरके सिंह ने बताया कि ऑनलाइन सुविधा पहली सितंबर से शुरू हो गयी है. व्यक्ति घर बैठे ही रसोई गैस का कनेक्शन प्राप्त कर सकता है.