17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के स्वागत में शहर सज कर तैयार

जश्न-ए-आजादी के स्वागत में शहर सज-धज कर तैयार है. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मिंज स्टेडियम में होगा. इसको लेकर मिंज स्टेडियम को जहां सजाया गया है, वहीं विभिन्न चौक – चौराहों पर स्थित प्रतिमा स्थल एवं शहीद स्मारकों की भी सफाई एवं रंग-रोगन किया गया है. नगर पर्षद द्वारा सभी मुख्य मार्गो की सफाई […]

जश्न-ए-आजादी के स्वागत में शहर सज-धज कर तैयार है. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मिंज स्टेडियम में होगा. इसको लेकर मिंज स्टेडियम को जहां सजाया गया है, वहीं विभिन्न चौक – चौराहों पर स्थित प्रतिमा स्थल एवं शहीद स्मारकों की भी सफाई एवं रंग-रोगन किया गया है.

नगर पर्षद द्वारा सभी मुख्य मार्गो की सफाई करायी गयी है. प्राइवेट व सरकारी विद्यालयों एवं अन्य प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये जायेंगे.

प्रभातफेरी से होगा कार्यक्रम का आगाज : झंडोत्तोलन के पहले सुबह 6:30 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी. प्रभातफेरी विद्यालय के छात्र-छात्रएं निकालेंगे. प्रधानाध्यापक, शिक्षा विभाग के अधिकारी डॉक्टर, एंबुलेंस एवं दवा की व्यवस्था रहेगी.
कैदी करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम : चनावे स्थित मंडल कारा में भी शनिवार को आजादी के तराने गूंजेंगे. मंडल कारा में बंद कैदी झंडोत्तोलन के बाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे. मंडल कारा के अधीक्षक पीके पिंगूआ सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें