नगर पर्षद ने शुरू की तैयारी, खर्च होंगे 64 लाख रुपये फोटो नं-19संवाददाता, गोपालगंजशहर की सफाई अब डोर टू डोर होगी. इसके लिए नगर पर्षद तैयारी कर रखी है. और कैलेंडर तैयार कर अपना कार्य प्रारंभ होगा. ऐसे में न सिर्फ शहर की तसवीर बदलेगी, बल्कि कंपोस्ट तथा बिजली की भी तैयारी होगी. गौरतलब है कि राज्य योजना अंतर्गत नगर निकाय में सफाई कार्य हेतु नगर पर्षद गोपालगंंज के नागरिक सुविधा मद 64 लाख 77 हजार छह सौ रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी इस मद की राशि से मुख्यत: डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य करेगा. इसके लिये उपकरण का क्रय, कचरे के प्रबंधन के लिये लैंड फिल साइट का क्रय कचरे से कंपोस्ट, नाले की उड़ाही व सफाई करायी जायेगी. बिजली बनाने की योजना भी तैयार की जायेगी.नगर पर्षद की सफाई जमादारों की बैठकनागरिक सुविधा मद में मिली राशि को पूर्णत: कार्य में लगाने के लिये नगर पर्षद के सफाई जमादारों की बैठक कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन के अध्यक्षता में की गयी. बैठक में नयी योजना एवं उनके दायित्वों की जानकारी दी गयी.क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी” सफाई कार्य को पूर्णत: धरातल पर उतारने के लिये कार्य योजना बनायी जा रही है. इसे जल्द ही पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया जायेगा. मनोज कुमार पवन, कार्यपालक पदाधिकारी नप ,गोपालगंज
BREAKING NEWS
डोर टू डोर होगी शहर में सफाई
नगर पर्षद ने शुरू की तैयारी, खर्च होंगे 64 लाख रुपये फोटो नं-19संवाददाता, गोपालगंजशहर की सफाई अब डोर टू डोर होगी. इसके लिए नगर पर्षद तैयारी कर रखी है. और कैलेंडर तैयार कर अपना कार्य प्रारंभ होगा. ऐसे में न सिर्फ शहर की तसवीर बदलेगी, बल्कि कंपोस्ट तथा बिजली की भी तैयारी होगी. गौरतलब है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement