15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसहरी बाजार से 25 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने तस्कर की कार घटनास्थल से जब्त कीगोशाला से चल रहा था गांजा तस्करी का कारोबारसंवाददाता, विजयीपुरपुलिस ने मुसेहरी बाजार स्थित एक गोशाला में छापेमारी कर 25 किलो गांजे के साथ सीवान के एक तस्कर को मारुति कार समेत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. तस्करों के नेटवर्क […]

पुलिस ने तस्कर की कार घटनास्थल से जब्त कीगोशाला से चल रहा था गांजा तस्करी का कारोबारसंवाददाता, विजयीपुरपुलिस ने मुसेहरी बाजार स्थित एक गोशाला में छापेमारी कर 25 किलो गांजे के साथ सीवान के एक तस्कर को मारुति कार समेत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. तस्करों के नेटवर्क का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी बाजार के रहने वाले विपिन बिहार के गोशाला से गांजा तस्करी करने की सूचना मुखबिरों ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को दी. पुलिस तत्काल जाल बिछा कर रविवार की शाम छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भूषा में छुपा कर रखा गया 25 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो लाख रुपया कीमत बताया जा रहा. मौके से गांजा खरीदने पहुंचे सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के चेकनिया गांव के निवासी प्रमोद मिश्रा को मारुति कार के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर के बताने के अनुरूप तस्करों के नेटवर्क में शामिल लोगों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की छापेमारी जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें