-आज से सभी प्रखंडों में लगेगा स्थायी कैंप -सभी लाभुकों का तैयार होगा आधार कार्ड -प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन -डोर-टू-डोर होगा प्रपत्र का वितरण गोपालगंज. अब आधार कार्ड से मनरेगा व पेंशन योजना के सभी लाभुक जोड़े जायेंगे. सरकार के निर्देश पर मंगलवार से सभी प्रखंड मुख्यालयों में आधार कार्ड बनाने के लिए स्थायी कैंप लगाये जायेंगे. इसको लेकर डीडीसी सुनील कुमार ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि मंगलवार से सभी प्रखंड मुख्यालयों में आधार कार्ड बनाने के लिए स्थायी कैंप लगाये जायेंगे, जिसका उद्घाटन स्थानीय प्रखंड के 20 सूत्री के अध्यक्ष के द्वारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अब तक 64 प्रतिशत लोगों को आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका है. जो भी मनरेगा कर्मी का अब तक आधार कार्ड नहीं बना है, उनका आधार कार्ड बनवाया जायेगा. वहीं, मनरेगा के मजदूरों एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों का आधार कार्ड तैयार कराया जायेगा. इसके लिए जॉब कार्डधारियों एवं पेंशन योजना के लाभुकों के बीच पंचायत सचिव के माध्यम से विशेष प्रकार के प्रपत्र मुहैया कराया जायेगा. इस कार्य में पंचायत सचिव को लगाया गया है. बैठक का मुख्य उद्देश्य आधार कार्ड का शत-प्रतिशत बनवाया जाना है. बैठक में मुख्य रूप से सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद थे.
अब आधार कार्ड से जुड़ेंगे मनरेगा कर्मी
-आज से सभी प्रखंडों में लगेगा स्थायी कैंप -सभी लाभुकों का तैयार होगा आधार कार्ड -प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन -डोर-टू-डोर होगा प्रपत्र का वितरण गोपालगंज. अब आधार कार्ड से मनरेगा व पेंशन योजना के सभी लाभुक जोड़े जायेंगे. सरकार के निर्देश पर मंगलवार से सभी प्रखंड मुख्यालयों में आधार कार्ड बनाने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement