17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त शिक्षक ने पेंशन के लिए लगायी गुहार

-शिक्षा जनता दरबार का हुआ आयोजनसंवाददाता, गोपालगंजबरौली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुतुलुपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक रामएकबाल प्रसाद साह ने डीइओ के शिक्षा जनता दरबार में अपने सेवांत लाभ आदि (पेंशन आदि) को लेकर एक आवेदन दिया. डीइओ अशोक कुमार के निर्देश के आलोक में डीपीओ स्थापना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरौली के बीइओ […]

-शिक्षा जनता दरबार का हुआ आयोजनसंवाददाता, गोपालगंजबरौली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुतुलुपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक रामएकबाल प्रसाद साह ने डीइओ के शिक्षा जनता दरबार में अपने सेवांत लाभ आदि (पेंशन आदि) को लेकर एक आवेदन दिया. डीइओ अशोक कुमार के निर्देश के आलोक में डीपीओ स्थापना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरौली के बीइओ को आवश्यक निर्देश दिया. देवापुर आशा रावत के टोला निवासी अरविंद यादव ने 2005-06 में हुए नियोजन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. नेशनल कॉलेज बरौली के अर्थशास्त्र के व्याख्याता हरेंद्र मिश्र ने रिटायर्ड प्रभारी प्राचार्य तथा सचिव पर राशि निकासी तथा राशि का गबन का आरोप लगाया. हथुआ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, चौनपुर के शिक्षक शशिभूषण शाही ने भविष्य निधि भुगतान को लेकर आवेदन दिया. हथुआ प्रखंड के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिंगहा टोला बगही के शिक्षक मनीष कुमार पांडेय तथा अनंत उच्च विद्यालय बरइपट्टी के शिक्षक विनीत कुमार तिवारी ने वेतन भुगतान को लेकर आवेदन दिया. बरौली प्रखंड के मध्य विद्यालय बरौली के सहायक शिक्षक सुरेंद्र राय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर की प्रधानाध्यापिका विभा कुमारी तथा मध्य विद्यालय मोगल विरैचा के विज्ञान शिक्षक जय प्रकाश ने बीइओ पर योगदान तथा विरमन से संबंधित आरोप लगाया. दिनेश शर्मा ने एढ़क (तदर्थ) शिक्षक रखने के लिए आवेदन दिया. डीइओ ने संबंधित पदाधिकारी को मामले के निष्पादन का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें