बरबीघा : शुक्रवार की शाम नगर पंचायत के शेरपर गांव के 16 वर्षीय गोविंदा की लाश स्थानीय महादेव मंदिर के पीछे में संदिग्ध अवस्था में पाये जाने के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. गोविंदा कुमार पेशे से रिक्शा चालक था. स्थानीय लोगों ने बताया कि कम उम्र से देशी शराब पीने के लत लगने के कारण अक्सर वह नशे में रहा करता था, जिससे उसकी शारीरिक स्थिति कमजोर पड़ गयी थी.
पारिवारिक तंगहाली के कारण रिक्शा चलाने के काम में लगे रहने वाला गोविंदा स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को दोपहर से महादेव मंदिर के पीछे आराम कर रहा था.
लोगों ने बताया कि उसकी मौत लू से हुई है या अत्यधिक शराब पीने से यह कहना मुश्किल है. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष मैथिलीशरण को मृतक के पिता रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें किसी पर कोई शक संदेह नहीं है. थानाध्यक्ष ने भी मृतक के पिता के इस बयान पर संतुष्ट होते हुए पत्रकारों से कहा कि शरीर पर किसी भी तरह के चोट या जख्म का निशान नहीं है.