15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी को कारण बताओ नोटिस

गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी रामाजी साह से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विधान परिषद चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी रामाजी साह के द्वारा पार्टी के अनुशासन के खिलाफ नामांकन किये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है. शनिवार को भाकपा माले के जिला कार्यालय पर […]

गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी रामाजी साह से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विधान परिषद चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी रामाजी साह के द्वारा पार्टी के अनुशासन के खिलाफ नामांकन किये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है.
शनिवार को भाकपा माले के जिला कार्यालय पर स्थायी समिति की सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें रामाजी साह के द्वारा पार्टी के अनुशासन को भंग करने के आरोप में उनसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही उन्हें एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा गया है.
इतना ही नहीं पार्टी से उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त किये जाने पर भी विचार विमर्श किया गया. जिला सचिव सुनील यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नीति सिद्धांत एवं पार्टी के प्रति निष्ठा रखनेवाला व्यक्ति ही महान होता है. इस मौके पर विधा सिंह, सुबास सिंह, राजेश यादव, नारद प्रसाद, रामनरेश राम, लाल बहादुर सिंह, सुबास पटेल आदि नेताओं ने भी पार्टी को मजबूत करने एवं पार्टी के अंदर आ रहे गलत विचार से शक्ति से निबटने पर जोर दिया.
राजद कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत
सिधवलिया : विधान परिषद चुनाव में राजदत्याशी के पक्ष में सिधवलिया प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों से संपर्क अभियान चलाया. बुचेया, बखरौर, शेर पंचायतों में प्रखंड अध्यक्ष चुनचुन कुंवर की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों से राजद प्रत्याशी महंत सत्यदेव दास के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें