गोपालगंज. फसल क्षतिपूर्ति की राशि किसानों को देने में धांधली का आरोप लगाते हुए जदयू के विधायक मंजीत सिंह के नेतृत्व में डीएम से प्रतिनिधिमंडल ने मिल कर पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है. डीएम जय नारायण झा से विधायक ने कहा कि किसानों की गेहूं फसल अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश से हुई क्षति का मुआवजा देने के लिए सरकार की तरफ से राशि का आवंटन हुआ, लेकिन आज तक अंचल पदाधिकारियों की तरफ से किसानों के खातों में पैसा नहीं दिया गया. इतना ही नहीं किसान बैंक और बीडीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हंै. कई प्रखंडों मंे बैंक में पैसा जाने के बाद भी किसान के खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं किया जा रहा. सबसे बड़ी बात यह है कि बिना भौतिक सत्यापन के कर्मियों ने कार्यालय में बैठ कर किसानों के द्वारा किये गये दावे को दरकिनार कर अपने मन माने ढंग से क्षति का आकलन किया है, जबकि पंचायत राहत निगरानी समिति की बैठक से किसान का दावा पारित किया जा चुका था. जदयू ने तीन दिनों के भीतर किसानों के खाते मंे राशि भेजने की मांग की है. प्रतिनिधि मंडल में जदयू के जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, ललन मांझी, प्रमोद कुमार पटेल, रामबली शुक्ल, रामपुकार कुशवाहा, अमरेंद्र कुमार बारी, राजेश पटेल आदी शामिल थे.
फसल क्षतिपूर्ति में जदयू ने लगाया धांधली का आरोप
गोपालगंज. फसल क्षतिपूर्ति की राशि किसानों को देने में धांधली का आरोप लगाते हुए जदयू के विधायक मंजीत सिंह के नेतृत्व में डीएम से प्रतिनिधिमंडल ने मिल कर पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है. डीएम जय नारायण झा से विधायक ने कहा कि किसानों की गेहूं फसल अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश से हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement