जिले के सभी अस्पतालों के ओपीडी मंे लगा तालामांग पूरा नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का फैसलाफोटो-25गोेपालगंज. अपनी मांग को लेकर आशा का आंदोलन तेज होता जा रहा है. जिले के सभी अनुमंडलीय, रेफरल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के ओपीडी में ताला बंद कर जम कर हंगामा किया गया. प्रदर्शन के कारण स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने लगी हैं. उधर, स्वास्थ्य विभाग ने आशा पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया है. आशा संघ के संयोजक धर्मेंद्र कांतिकारी ने कहा कि जब तक सरकार मांग मान नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आशा के आंदोलन से आम मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि बुुधवार को आशा प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पतालों के ओपीडी कक्ष में ताला जड़ कर गेट पर धरना पर बैठ गयी. आशा ने एलान भी किया कि जब तक उनकी 11 सूत्री मांगों को नहीं माना जाता, उनकी हड़ताल जारी रहेगी. इससे पूर्व अपने संबोधन में वक्ताओं ने आशा को सरकारी सेवक घोषित करने, पंद्रह हजार रु पये मासिक मानदेय देने, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी के अपमानजनक रवैये पर रोक लगाने, आशा भवन का निर्माण करने, यात्रा भत्ता और खतरा भत्ता देने की मांग सरकार से की. धरना पर बैठनेवालों में बेबी मिश्रा, रीता देवी, रंजू गुप्ता, मंजू देवी, ज्ञांति देवी, गीता देवी, सुनैना देवी सहित काफी संख्या में आशा कार्यकर्ता शामिल रहीं वहीं दूसरी तरफ आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में सदर अस्पताल में भी धरना दिया.
BREAKING NEWS
आशा ने अस्पतालों मंे ताला जड़ कर किया प्रदर्शन
जिले के सभी अस्पतालों के ओपीडी मंे लगा तालामांग पूरा नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का फैसलाफोटो-25गोेपालगंज. अपनी मांग को लेकर आशा का आंदोलन तेज होता जा रहा है. जिले के सभी अनुमंडलीय, रेफरल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के ओपीडी में ताला बंद कर जम कर हंगामा किया गया. प्रदर्शन के कारण स्वास्थ्य सेवाएं ठप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement