21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर जाकर करेंगे जागरूक

गोपालगंज. पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने तथा अक्षय परियोजना के अंतर्गत ममता स्वयंसेवी संगठन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से चलाये जा रहे हैं. टीबी उन्मूलन हेतु कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा जिला टीबी फोरम की बैठक में की गयी . इस क्रम में चयनित अक्षय ग्राम […]

गोपालगंज. पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने तथा अक्षय परियोजना के अंतर्गत ममता स्वयंसेवी संगठन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से चलाये जा रहे हैं. टीबी उन्मूलन हेतु कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा जिला टीबी फोरम की बैठक में की गयी . इस क्रम में चयनित अक्षय ग्राम योजना गांवों की जमीनी विवेचना तथा सहयोगी स्वयंसेवी संगठनों चंद्रमा कल्याण केंद्र ,वसुंधरा सेवा संस्थान ,उम्मीद मानव कल्याण संस्थान द्वारा कुचायकोट फुलवरिया ,गोपालगंज तथा मांझा प्रखंडों में चयनित गांव क्रमश: जलालपुर कोयलादेवा ,मांझा गांवों में चलाये जा रहे हैं. कार्यक्रमों के प्रतिवेदन पर भी विचार हुआ. उन प्रखंडों में टीबी रोगियों की पहचान कर फिर उनके घर- घर जाकर सर्वेक्षण, बलगम जांच, नमूने में पोजेटिव रोगियों के परिवार इतिहास अभिलेखीकरण में अतिरिक्त नवप्रशिक्षित ग्रामीण स्वयंसेवकों में कार्यो का मूल्यांकन तथा उन्हें क्षेत्रों में कार्य करने संबंधी जानकारियों के आदान- प्रदान की रूपरेखा पर विचार हुआ. इस मौके पर जिला समन्वयक प्रियंका सिंह, डॉ विमल कुमार ,जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरके मिश्र , पंकज कुमार श्रीवास्तव , जयप्रकाश सिंह, जगन्नाथ शर्मा, डॉ वजीरूल हक , मास्टर ट्रेनर वरुण कुमार मिश्र व संजय कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें