19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय विहीन घरों का सर्वे कार्य पूरा (असंपादित)

26 वार्डों में 2895 घर शौचालय विहीनशहरी स्वच्छता योजना के अंतर्गत बनाये जायेंगे शौचालयदो वार्डों का सर्वे अभी भी बाकीसंवाददाता, गोपालगंजशहरी स्वच्छता योजना के अंतर्गत सभी घरों में शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए नगर पर्षद द्वारा शौचालय विहीन घरों का सर्वे कार्य पूरा करा लिया गया है. सर्वे की निर्धारित अवधि में कराये […]

26 वार्डों में 2895 घर शौचालय विहीनशहरी स्वच्छता योजना के अंतर्गत बनाये जायेंगे शौचालयदो वार्डों का सर्वे अभी भी बाकीसंवाददाता, गोपालगंजशहरी स्वच्छता योजना के अंतर्गत सभी घरों में शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए नगर पर्षद द्वारा शौचालय विहीन घरों का सर्वे कार्य पूरा करा लिया गया है. सर्वे की निर्धारित अवधि में कराये गये सर्वे के अनुसार नगर पर्षद के कुल 28 वार्डों में 26 वार्डों का सर्वे हो चुका है. इन 26 वार्डों में कुल 2 हजार 8 सौ 95 घर शौचालय विहीन है. अर्थात आधुनिकता और विकास की दौरा में अभी भी नगर पर्षद गोपालगंज की 20 फीसदी घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है. और इन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. अभी भी वार्ड संख्या-13 और 14 का सर्वे बाकी है. नगर पर्षद जल्द ही सभी शौचालय विहीन घरों में शौचालय बनवाने की पहल की है.एक नजर में शौचालय विहीन घरकुल वार्ड – 28सर्वे वाले वार्ड – 26शौचालय विहीन घरों की संख्या – 2895क्या कहते है अधिकारी” दो वार्डों को छोड़ कर सभी वार्डों के शौचालय विहीन घरों का सर्वे करा लिया गया है. बाकी दो वार्डों का भी जल्द ही सर्वे कार्य पुरा जो जायेगा तथा शौचालय बनाने की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ हो जायेगी.मनोज कुमार पवन, कार्यपालक पदाधिकारी, नप गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें