.. एसटीएफ के कमांडों के विरुद्ध शेखपुरा की युवती ने दर्ज कराया केस.. कोल्ड ड्रिंक में दी गयी थी गर्भपात की दवासंवाददाता, भोरेपहले नजरें मिलीं, फिर प्यार हुआ और बाद में जो कुछ भी हुआ उसने सोनी की जिंदगी को ही तबाह कर दिया. प्यार में धोखा खा चुकी सोनी ने अब अपने फरेबी पति के विरुद्ध न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. बताया जाता है कि शेखपुरा जिला के अरियरी थाना क्षेत्र के लोहान गांव निवासी कार्यानंद सिंह की पुत्री सोनी कुमारी (21 वर्ष) शेखपुरा में रह कर कंप्यूटर का कोर्स कर रही थी. इसी बीच गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के कमलाकांत कररिया गांव निवासी अभिषेक सिंह, जो बिहार एसटीएफ के कमांडो पद पर शेखपुरा जिले के श्यामपुर थाने में पदस्थापित था. दोनों के बीच पहचान हुई. बाद में प्यार. इस बीच स्वजातीय होने के कारण अभिषेक सिंह ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. कुछ माह बाद जब वह गर्भवती हो गयी, तब उसने शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. लेकिन, अभिषेक लगातार गर्भपात की बात करता रहा. बाद में उसने कोल्ड ड्रिंक में दवा मिला कर सोनी को पिला दिया, जिससे उसका गर्भपात हो गया. दबाव के कारण अभिषेक ने लखीसराय जिले के अशोक धाम मंदिर में सोनी के साथ शादी रचा ली. शादी के बाद जब वह अपनी ससुराल पहुंची, तो उस पर दहेज को लेकर प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया. अभिषेक और उसके परिवार वाले दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे. बाद में उसे प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया. दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर सोनी ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
पहले दोस्ती+ प्यार+शादी फिर धोखा
.. एसटीएफ के कमांडों के विरुद्ध शेखपुरा की युवती ने दर्ज कराया केस.. कोल्ड ड्रिंक में दी गयी थी गर्भपात की दवासंवाददाता, भोरेपहले नजरें मिलीं, फिर प्यार हुआ और बाद में जो कुछ भी हुआ उसने सोनी की जिंदगी को ही तबाह कर दिया. प्यार में धोखा खा चुकी सोनी ने अब अपने फरेबी पति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement