Advertisement
फोकानिया व मौलवी की परीक्षा में दूसरे दिन नौ निष्कासित
गोपालगंज : नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रही फोकानिया व मौलवी परीक्षा के दूसरे दिन नौ परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. प्रथम पाली में फोकानिया के तहत दिनीयात प्रथम विषय की परीक्षा में दो तथा द्वितीय पाली में दिनीयात द्वितीय विषय की परीक्षा के चार एवं प्रथम पाली […]
गोपालगंज : नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रही फोकानिया व मौलवी परीक्षा के दूसरे दिन नौ परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. प्रथम पाली में फोकानिया के तहत दिनीयात प्रथम विषय की परीक्षा में दो तथा द्वितीय पाली में दिनीयात द्वितीय विषय की परीक्षा के चार एवं प्रथम पाली की मौलवी के लिए आयोजित विषय अरबी प्रथम की परीक्षा में तीन परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये.
एसडीओ रेयाज अहमद खां ने परीक्षा केंद्र की सघन जांच की. 23 मई को फोकानिया के परीक्षार्थी प्रथम पाली में फारसी तथा द्वितीय पाली में उर्दू की परीक्षा की तैयारी में जुट गये हैं. परीक्षा 27 मई तक होगी.
फोकानिया की परीक्षा में आठ व 10 साल के भी परीक्षार्थी : फोकानिया की परीक्षा में आठ व 10 साल के भी परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. सरकारी विद्यालय में वर्ग छह में पढ़नेवाले छात्र भी परीक्षा दे रहा है. 30 से अधिक परीक्षार्थी कम उम्र के थे, जिन्हें देख अधिकारी भी हैरत में पड़ गये.
नियमानुसार 14 वर्ष की उम्र के छात्र को ही फोकानिया का रजिस्ट्रेशन करने का प्रावधान है, लेकिन यहां स्कूल के प्राचार्य के द्वारा नियम-कानून को ताक पर रख कर छोटे-छोटे बच्चों का भी फॉर्म भरा गया. अधिकारियों ने इन परीक्षार्थियों का नाम-पता नोट कर अब वैसे विद्यालय के प्राचार्य पर कार्रवाई की तैयारी की है, जिनके द्वारा फॉर्म भरा गया था. नीचे दिये गये केस तो महज वानगी भर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement