Advertisement
धरने पर बैठ गये मरीज
ओपीडी में डॉक्टर नहीं रहने पर फूटा गुस्सा गोपालगंज : सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को ओपीडी में तैनात कई डॉक्टर अपनी ड्यूटी से गायब थे. चिकित्सक का घंटों इंतजार करने के बाद मरीजों का आक्रोश फूट पड़ा. मरीजों ने ओपीडी परिसर में जम कर हंगामा किया. […]
ओपीडी में डॉक्टर नहीं रहने पर फूटा गुस्सा
गोपालगंज : सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को ओपीडी में तैनात कई डॉक्टर अपनी ड्यूटी से गायब थे. चिकित्सक का घंटों इंतजार करने के बाद मरीजों का आक्रोश फूट पड़ा.
मरीजों ने ओपीडी परिसर में जम कर हंगामा किया. इस दौरान मरीज के परिजनों ने भाजपा नेता लखन तिवारी के साथ सिविल सजर्न कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. सीएस के चैंबर के पास दर्जनों मरीज धरने पर बैठ गये. मरीजों का कहना था कि पिछले कई दिनों से ओपीडी में डॉक्टर समय से नहीं आते हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत करने पर भी उन पर कार्रवाई नहीं की जाती है. घंटों नारेबाजी और प्रदर्शन करने के बाद सिविल सजर्न और जदयू विधायक मंजित कुमार सिंह पहुंचे. विधायक ने मरीज के परिजनों को समझा-बुझा कर उन्हें शांत कराया. इसके बाद मरीजों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया गया.
ड्यूटी से जो चिकित्सक गायब थे, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. बगैर सूचना के ड्यूटी से गायब रहनेवाले चिकित्सकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मरीजों का इलाज इमरजेंसी में तैनात दूसरे शिफ्ट के चिकित्सक को बुला कर किया गया है.
डॉ विभेष प्रसाद सिंह ,सीएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement