मकान मालिक पर लगाया आरोप65 हजार रुपये लूटने का है आरोपसंवाददाता, मांझामांझा के नयी बाजार के स्टेशनरी दुकानदार ने अपने ही मकान मालिक पर 65 हजार रुपये लूटने व दुकान का सामान बाहर फेंकने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. विदित हो कि नयी बाजार में लोहजीरा गांव के नसीन अहमद मांझा में डॉ ऐनूल हक के मकान में किराये पर लेकर दुकान चलाते हैं, जिसमें उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया. वहीं मकान मालिक ने विवाद को लेकर उनकी दुकान से किताब, कॉपी आदि बाहर फेंक दी. इस मामले को लेकर दुकानदार का कहना है कि मकान मालिक के द्वारा मेरी दुकान में घुस कर सारा सामान फेंक दिया गया तथा 65 हजार रुपये की लूटपाट की गयी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.क्या है मामला मांझा नयी बाजार के डॉ ऐनूल हक अपना मकान लोहजिरा गांव के नसीम अहमद को स्टेशनरी दुकान चलाने के लिए दिया था. वहीं किरायेदार को दुकान हटाने को कहा, तो दुकानदार ने इनकार कर दिया.मकान मालिक का है दावाइस मामले में मकान मालिक का कहना हैं कि एग्रीमेंट खत्म हो जाने के बाद दुकान हटाने को कहने पर इनके द्वारा धमकी दी जाती थी. वहीं इस मामले में व्यवहार न्यायालय के द्वारा नोटिस भी दिया गया लेकिन दुकानदार ने दुकान नहीं हटाया. शुक्रवार को दुकान हटाने को कहा गया, तो दुकानदार द्वारा बदसलूकी की जाने लगी. लूटपाट का आरोप झूठा है.
BREAKING NEWS
स्टेशनरी दुकान में लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज
मकान मालिक पर लगाया आरोप65 हजार रुपये लूटने का है आरोपसंवाददाता, मांझामांझा के नयी बाजार के स्टेशनरी दुकानदार ने अपने ही मकान मालिक पर 65 हजार रुपये लूटने व दुकान का सामान बाहर फेंकने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. विदित हो कि नयी बाजार में लोहजीरा गांव के नसीन अहमद मांझा में डॉ ऐनूल हक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement