गोपालगंज. अब ट्रेड टैक्स चोरी करनेवाली एजेंसियों पर परिवहन विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. जिला परिवहन विभाग के द्वारा ट्रेड टैक्स की अद्यतन जानकारी के लिए जिले की 32 वाहन एजेंसियों को नोटिस जारी किया गया है, ताकि कौन- कौन सी एजेंसियों के द्वारा ट्रेड टैक्स का नियमित भुगतान किया जा रहा है. इसकी जानकारी प्राप्त हो सके. ट्रेड टैक्स से संबंधित प्रतिवेदन की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी ने एजेंसियों को नोटिस भेज कर एक सप्ताह के अंदर ट्रेड टैक्स जमा करने की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इधर परिवहन विभाग के इस फरमान से एजेंसी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं परिवहन विभाग ने ट्रेड टैक्स चोरी करनेवाली एजेंसियों के प्रति सख्त रूप अपनाया है. टैक्स चोरी के मामले में दोषी पाये जानेवाली सभी एजेंसियों पर कार्रवाई भी तय मानी जा रही है. ट्रेड टैक्स से संबंधित तमाम जानकारियों को जिला परिवहन पदाधिकारी ने परिवहन कार्यालय में जमा करने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि जिन एजेंसियों के द्वारा ट्रेड टैक्स से संबंधित जानकारी मुहैया नहीं करायी जायेगी इन पर विभाग कार्रवाई करने पर बाध्य हो जायेगी .
एजेंसी का नाम
एहसान ऑटोमोटीव ,गोपाल मोटर्स ,गोपाल मोटर्स ट्रेैक्टर,तोमर ट्रैक्टर्स,शिव मोटर्स ,त्रिमुर्ति एग्रेएजेंसी , हिरा मोटर्स, राजू ट्रैक्टर्स , मॉ विन्धवासिनी ट्रैडर्स ,महालक्ष्मी ट्रैक्टर , मलहोत्र टीवीएस , डीएस राज ट्रैक्टर्स , शाहिल एण्ड शशि आटो मोबाइल्स ,मुन्द्रिका आटो ,मुसाफिर ऑटो मोबाइल्स ,मां विन्धवासिनी ट्रैक्टर्स ,गोपाल मोटर्स मारूति ,लोकेश ऑटो सेल्स गोपालगंज तथा गायत्री बजाज बरौली , मेसर्स शिवक्ति ऑटों मोबाइल्स दिघवा दुबौली , जय मांता दी ऑटो मोबाइल्स कटेया , आर्या स्कॉर्ट मीरगंज , शक्ति ऑटो मोबाइल्स मीरगंज , श्रीराम ऑटो मोबाइल्स मीरगंज , रॉयल मोटर्स मीरगंज , विक्की ऑटो सेल सासामुसा , आरके होंडा बरौली , मेसर्स गोपाल ऑटो एजेंसी मीरगंज , चौहान मोटर्स दिघवा दुबौली , सरस्वती कंपाउंड मोटर्स कोन्हवा ,एमके मोटर्स रामदास ऑटो मोबाइल्स बरौली , ऑटो वल्ड भोरे को परिवहन विभाग ने नोटिस भेजी है.
सब डीलरों पर होगी कार्रवाई
वैसी एजेंसियां जो बिना ट्रेड लाइंसेंस लिए ही अपनी सब डीलर के माध्यम से वाहनों की विक्री कर रही है. वैसी सब डीलरों पर भी परिवहन विभाग ट्रेड टैक्स चोरी के तहत कार्रवाई करेगी . क्यों कि डीलर के द्वारा बिना ट्रेड लिए सब डीलर को वाहन विक्री के लिए अधिकृत किया गया है. और उनके द्वारा सब डीलर ट्रेड टैक्स की लाइसेंस नहीं लिए है. उनके उपर ट्रेड टैक्स चोरी के मामले मे कार्रवाई होगी. जिले के दस मोटर एजेंसियों ने अपनी एजेंसी से जुडी तमाम जानकारियां जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध करायी है. साथ ही ट्रेड टैक्स भुगतान की गयी चलान की छायाप्रति और स्टॉक पंजी की छाया प्रति भी जिला परिवहन को भेजी है. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव जिले मे संचालित सभी वाहन एजेंसियों के द्वारा ट्रेड टैक्स भुगतान की समीक्षा किया जायेगा . विभाग की इस समीक्षा को लेकर परिवहन विभाग के द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है. अगामी 11 सितंबर को प्रधान सचिव परिवहन विभाग आरके महाजन के द्वारा ट्रेड टैक्स की जानकारी बीडीओ कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा से करेंगे. जिसको लेकर जिले के सभी मोटर एजेंसियों को नोटिस जारी करते हुए ट्रेड टैक्स भुगतान की जानकारी मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है.