Advertisement
आग बरसाने लगा सूरज लू ने किया लोगों को बेहाल
गोपालगंज : आसमान साथ हुआ, तो मौसम ने भी अपना तेवर बदल दिया. सूरज अब आग बरसाने लगा है. घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बुधवार को तपिश के साथ लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया. लू से बचने के लिए लोगों को गमछा व छाता का सहारा लेना पड़ा. प्यास […]
गोपालगंज : आसमान साथ हुआ, तो मौसम ने भी अपना तेवर बदल दिया. सूरज अब आग बरसाने लगा है. घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बुधवार को तपिश के साथ लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया.
लू से बचने के लिए लोगों को गमछा व छाता का सहारा लेना पड़ा. प्यास बुझाने के लिए जूस की दुकानों पर भीड़ दिखी. इस वर्ष का सबसे अधिक गरम दिन सोमवार रहा. अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आद्र्रता 48 फीसदी रही, जो सामान्य से 29 रही, जबकि शाम की आद्र्रता 25 फीसदी रही. यह सामान्य से सात फीसदी अधिक रही.
तेज धूप के कारण दोपहर होते ही सड़कें सुनी हो गयीं. दिन में एक से दो बजे के बीच सूरज ने अपना प्रचंड रूप दिखाया. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो बुधवार को फिर से बादल छा सकते हैं. इससे तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement