सुबह में रहा बादलों का कब्जा, दोपहर में चलने लगा लूसड़कों पर छाया रहा सन्नाटा, बेहाल रहे स्कूली छात्रफोटो-संवाददाता, गोपालगंजसूरज अपना कमाल दिखाने लगा है. अप्रैल में ही आग बरसने लगा है. दोपहर में घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. गुरुवार को तपिश के साथ लू ने लोगों को घरों कैद कर दिया. गरमी से बचने के लिए गमछे व छाते तक का सहारा लेना पड़ा. जूस की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखी. शाम में घड़ों की दुकान पर लोगों की भीड़ जुटी थी. गुरुवार की सुबह पूर्वी हवा के साथ आसमान में बादल छाया रहा. जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे धरती तपती गयी. पिछले 24 घंटे के अंदर तापमान 36.2 डिग्री से बढ़ कर 42 डिग्री तक पहुंच गया. दोपहर होते होते सड़क सुनी हो गयी थी. दिन के एक से दो बजे के बीच सूरज ने अपना प्रचंड रूप दिखाया.बारिश की भी उम्मीदमौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय का कहना है कि तेजी से बढ़ रहे तापमान के चलते 25 अप्रैल तक फिर पुरवइया विक्षोभ बनने के आसार हैं. ऐसे में 25 से 27 अप्रैल के बीच तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस माह के अंत तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है.ऐसे बढ़ा तापमानतिथि अधिकतम न्यूनतम19 अप्रैल 36 21.020 अप्रैल 36.4 23.621 अप्रैल 38.9 23.822 अप्रैल 39.0 24.623 अप्रैल 42.2 26.6
BREAKING NEWS
आसमान से बरसने लगी आग, पारा पहंुचा 42 पर
सुबह में रहा बादलों का कब्जा, दोपहर में चलने लगा लूसड़कों पर छाया रहा सन्नाटा, बेहाल रहे स्कूली छात्रफोटो-संवाददाता, गोपालगंजसूरज अपना कमाल दिखाने लगा है. अप्रैल में ही आग बरसने लगा है. दोपहर में घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. गुरुवार को तपिश के साथ लू ने लोगों को घरों कैद कर दिया. गरमी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement