10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को देख फफक पड़ी व्यवसायी की मां

गोपालगंज : सुशील कुमार मोदी शहर के श्याम सिनेमा रोड में हुई व्यवसायी गोलू की हत्या के बाद उसके परिजनों से मिलने पहुंचे. मोदी को देख उसकी मां फफक पड़ी. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने उन्हें ढ़ांढस बंधाते हुए इस मामले को सदन में उठाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने मृतक व्यवसायी के पिता शंभु प्रसाद […]

गोपालगंज : सुशील कुमार मोदी शहर के श्याम सिनेमा रोड में हुई व्यवसायी गोलू की हत्या के बाद उसके परिजनों से मिलने पहुंचे. मोदी को देख उसकी मां फफक पड़ी. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने उन्हें ढ़ांढस बंधाते हुए इस मामले को सदन में उठाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने मृतक व्यवसायी के पिता शंभु प्रसाद से घटना की पूरी जानकारी ली.
पिता ने बताया कि शहर के घोष मोड़ पर हमलावर ट्रकचालक को पीटने के बाद कपड़ा खरीदने दुकान पर आये थे. गोलू छत पर खाना खा रहा था. ग्राहकों के चिल्लाने की आवाज सुन कर खाना छोड़ कर नीचे आ गया और उन्हें कपड़ा दिया. पैसे की मांग करने पर उनके द्वारा रंगदारी करते हुए चाकू मार कर हत्या कर दी गयी.
दूसरा बेटा बचाने गया, तो उसे भी चाकू मारा गया. परिजनों ने कहा कि गोलू ने पांच लाख रुपये कर्ज लेकर कपड़ा का व्यवसाय शुरू किया था. दूसरे बेटे सतीश के घायल होने पर अबतक दो लाख रुपये कर्ज लेकर इलाज कराया जा चुका है. परिजनों के दर्द को सुनने के बाद खुद सुशील मोदी भी मर्माहत हो गये. उन्होंने परिजनों को हर समय सहयोग करने का आश्वासन दिया.
बेटे के हत्यारों को दिला देंफांसी
सुशील मोदी को देखते ही गोलू की मां चिल्ला पड़ी. नेताजी हमारे बेटे के हत्यारों को फांसी दिलवा दीजिए. वे जेल से बाहर निकल कर फिर किसी मां की कोख को उजाड़ेंगे. इस मां के आंसू भरे दर्द ने सबकी आंखों को नम कर दिया. परिजनों की तरफ से एक मांगपत्र सौंपा गया, जिसमें मृतक गोलू के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की गयी. पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस दिलाने की अपील की गयी.
विधायक के खिलाफ की नारेबाजी
सुशील मोदी के साथ मृतक व्यवसायी के घर पहुंचे सदर विधायक सुबास सिंह के खिलाफ व्यवसायियों ने नारेबाजी की. आक्रोशित व्यवसायियों ने कहा कि घटना के तीन दिनों तक विधायक का कोई अता -पता नहीं था. यहां तक की परिजनों के पास हाल जानने के लिए भी नहीं पहुंचे. व्यवसायियों के आक्रोश को देख भाजपा विधायक शांत रहे. सुशील मोदी ने हंगामा कर रहे व्यवसायियों को किसी तरह शांत कराया. हंगामा करनेवालों में अधिकांश मोहल्ले के व्यवसायी शामिल थे.
पुलिस की चूक से हुई व्यवसायी की हत्या
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पुलिस की चूक से कपड़ा व्यवसायी की हत्या हुई. परिजनों से मुलाकात करने के बाद मोदी ने कहा कि वारदात से पहले घोष मोड़ के पास अपराधियों ने लूटपाट की थी. लूटपाट की सूचना पर अगर गश्ती कर रही पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करती, तो अपराधी व्यवसायी की दुकान पर नहीं पहुंच पाते. पुलिस ने केस को कमजोर करने के लिए दो एफआइआर दर्ज की है. मोदी ने कहा, परिजनों को पुलिस से सुरक्षा मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें