17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनुमत जयंती पर भजन कार्यक्रम

-भक्तिमय हुआ सिधवलिया बाजार-पूर्वी चंपारण के कलाकारों ने बिखेरे जलवे – भजन की धुन पर झूमे श्रोता फोटो नं- 11संवाददाता, सिधवलियाहनुमत जयंती के उपलक्ष्य में भारत शूगर मिल के प्रांगण में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मिल के महाप्रबंधक बीके सुरेका के द्वारा हनुमत जयंती कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था. इसमें हनुमत आराधना, […]

-भक्तिमय हुआ सिधवलिया बाजार-पूर्वी चंपारण के कलाकारों ने बिखेरे जलवे – भजन की धुन पर झूमे श्रोता फोटो नं- 11संवाददाता, सिधवलियाहनुमत जयंती के उपलक्ष्य में भारत शूगर मिल के प्रांगण में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मिल के महाप्रबंधक बीके सुरेका के द्वारा हनुमत जयंती कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था. इसमें हनुमत आराधना, सुंदर कांड का पाठ एवं संगीतमय भजन का आयोजन किया गया था. भजन कार्यक्रम में पूर्वी चंपारण के कलाकार करुणा निधान के द्वारा हनुमत आराधना मंडल की गायिका प्रीति मिश्रा एवं वकील तिवारी के भजनों पर श्रोता पूरी रात झूमते रहे. प्रीति मिश्रा के गाये भजन ‘जेकर राम ना बिगड़ीह ओकर लोग का बिगाड़ी’, ‘दुनिया चले ना श्रीराम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना’ तथा अरेरे मेरी जान है राधा पर भक्त झूम उठे. कार्यक्रम के उपरांत महाप्रबंधक बीके सुरेका द्वारा प्रसाद कार्यक्रम में कार्यपालक उपाध्यक्ष शशि केडि़या, महेश अग्रवाल, सीपी मलहम, हरेश्वर सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, अनिता सुरेका, मिताली केडि़या, सुमन अग्रवाल के अलावे बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, सीओ अरविंद प्रताप शाही एवं थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने शिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें