मांझा : मांझा थाने के बथुआ गांव में दहेज के लिए एक महिला की पीट- पीट हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. मृत महिला राजू पटेल की पत्नी ममता कुमारी बतायी गयी है. पांच साल पहले महिला की शादी हुई थी. घटना के बाद से आरोपित ससुराल वाले घर से फरार हैं.
सिधवलिया थाने के सिकटिया गांव निवासी दूधनाथ पटेल की पुत्री ममता कुमारी की शादी वर्ष 2011 में बथुआ गांव के राजू पटेल के साथ हुई थी. इनको एक ढाई साल की पुत्री है. ससुराल वाले पिछले कुछ दिनों से दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला के साथ मारपीट की जाती थी.
शुक्रवार की दोपहर महिला के साथ ससुराल वालों ने मारपीट कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. महिला के मायके वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मांझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.