डीइओ के पास अब तक उपलब्ध नहीं हो सकी सूचना नियोजन इकाइयों को फर्जी अभ्यर्थियों पर करनी थी प्राथमिकीसंवाददाता, गोपालगंजशिक्षक नियोजन में अभ्यर्थियों के फर्जी प्रमाणपत्रों का खुलासा होने के बाद डीइओ अशोक कुमार ने संबंधित शिक्षक नियोजन इकाइयों को फर्जी प्रमाणपत्र देनेवाले अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्राप्त सीडी से नियोजन इकाई द्वारा प्राप्त अनुमोदित मेधा सूची का बीटीइटी, सीटीइटी व बीएस टीइटी का अंकित अनुक्रमांक से मिलान किया गया. जिला शिक्षा कार्यालय में मिलान के बाद कई टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये. डीइओ ने जिले की सभी नियोजन इकाइयों को आठ अप्रैल को ही नजदीकी थाने में फर्जी शिक्षक अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. साथ ही की गयी कार्रवाई की सूचना डीइओ कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है. बावजूद अभी तक किसी भी नियोजन इकाई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना प्राप्त नहीं है. इसके कारण शिक्षक नियोजन इकाइयों पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर फर्जी प्रमाणपत्र वाले शिक्षक अभ्यर्थियों में काफी बेचैनी देखी जा रही है.
BREAKING NEWS
फर्जी अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करने में सुस्त हैं नियोजन इकाइयां
डीइओ के पास अब तक उपलब्ध नहीं हो सकी सूचना नियोजन इकाइयों को फर्जी अभ्यर्थियों पर करनी थी प्राथमिकीसंवाददाता, गोपालगंजशिक्षक नियोजन में अभ्यर्थियों के फर्जी प्रमाणपत्रों का खुलासा होने के बाद डीइओ अशोक कुमार ने संबंधित शिक्षक नियोजन इकाइयों को फर्जी प्रमाणपत्र देनेवाले अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement