23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा . 23 मार्च को पहली पाली में होनी थी अहिंदी भाषियों की हिंदी की परीक्षा

18 केंद्रों पर रद्द पेपर की परीक्षा आजपूर्ववर्ती केंद्र पर ही परीक्षार्थी देंगे परीक्षाफोटो 10इंट्रो23 मार्च को रद्द अहिंदी भाषियों की हिंदी की परीक्षा गुरुवार को 18 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा हर हाल में कुदाचारमुक्त होगी. परीक्षा पूर्व केंद्रों पर ही होगी. इसमें लगभग 85 […]

18 केंद्रों पर रद्द पेपर की परीक्षा आजपूर्ववर्ती केंद्र पर ही परीक्षार्थी देंगे परीक्षाफोटो 10इंट्रो23 मार्च को रद्द अहिंदी भाषियों की हिंदी की परीक्षा गुरुवार को 18 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा हर हाल में कुदाचारमुक्त होगी. परीक्षा पूर्व केंद्रों पर ही होगी. इसमें लगभग 85 सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे. संवाददाता, गोपालगंजगुरुवार को एक बार फिर जिलों के दोनों अनुमंडल मुख्यालयों में मैट्रिक के परीक्षार्थी नजर आयेंगे. गुरुवार को प्रथम पाली में जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के वे परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जो अहिंदी भाषी हैं और हिंदी लिये हैं. इसमें खास कर के उर्दू के परीक्षार्थी भाग लेंगे. गौरतलब है कि 23 मार्च को परीक्षा प्रथम पाली में अहिंदी भाषी परीक्षार्थियों की हिंदी की परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी. सभी परीक्षार्थी पूर्व के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा देंगे. गौरतलब है कि सदर अनुमंडल और हथुआ में कुल 18 परीक्षा केंद्र हंै. वीक्षक, मैजिस्ट्रेट और अधिकारियों की ड्यूटी भी यथावत रखी गयी है. हथुआ, अनुमंडल में जहां छात्र परीक्षा देंगे, वहीं सदर में छात्राएं परीक्षा देंगी. जिले में अहिंदी भाषी परीक्षार्थियों में अधिकतर उर्दू विषय वाले हैं. जिला प्रशासन ने पहली पाली में होनेवाली परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. एक नजर में परीक्षा दिनांक 9.4.2015 प्रथम पाली 9.30 – 1.15विषय – हिंदी (अहिंदी भाषी परीक्षार्थियों के लिए)परीक्षा केंद्र – 18परीक्षार्थियों की संख्या – 85 सौ (लगभग)क्या कहते हैं अधिकारीपहली पाली में परीक्षा है. सारी व्यवस्थाएं पूर्ववत हैं. इसकी तैयारी कर ली गयी है. हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा होगी. अशोक कुमार, डीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें