राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से वंचित हैं गांव ग्रामीणों ने जनता दरबार में सुनायी फरियादलगायी विद्युत आपूर्ति से जोड़ने की गुहार फोटो नं-15संवाददाता, गोपालगंजहुजूर! आधा दर्जन गांवों में अभी लोग चिराग तले जिंदगी काट रहे हैं. डीएम के जनता दरबार में पहुंचे मांझा प्रखंड के बथुआ पंचायत के ग्रामीणों ने अपर समाहर्ता जयनारायण झा से अपनी फरियाद सुनायी. ग्रामीणों ने बताया कि अब तक पंचायत के धर्मपरसा, अहिरौली, महुआ टोला, नवका टोला, बथुआ सहित आधा दर्जन गांव अब भी राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से वंचित है. इन गांवों की ओर न तो विभाग के पदाधिकारी का ध्यान जा रहा है और नहीं जन प्रतिनिधियों का. नतीजा यह है कि ग्रामीण अब भी बिजली को तरस रहे हैं. ग्रामीणों ने विद्युत कंपनी के अधिकारियों पर विद्युतीकरण नहीं किये जाने एवं विद्युतीकरण को लेकर रुपये जमा करने की बातें कही जा रही हैं. यहां तक कि बिजली कंपनी के अधिकारी भी रुचि नहीं ले रहे हैं. फरियाद सुनने के बाद अपर समाहर्ता ने जांच करा कर गांव को विद्युतीकरण योजना से जोड़ने का आश्वासन दिया. जबकि कुचायकोट थाने के अहिरौली दुबौली गांव की रमावती देवी ने पड़ोसियों के द्वारा घर नहीं बनने देने की शिकायत की. जिस मामले की जांच कुचायकोट के सीओ को सौंपी गयी. जनता दरबार में कुल 145 मामलों की हुई सुनवाई. इस मौके पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंतनाथ दवे, जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, एसडीसी म वासीम, डीइओ अशोक कुमार, जिला गन्ना पदाधिकारी सहित कई जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
हुजूर! आधा दर्जन गांवों में चिराग तले कट रही जिंदगी
राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से वंचित हैं गांव ग्रामीणों ने जनता दरबार में सुनायी फरियादलगायी विद्युत आपूर्ति से जोड़ने की गुहार फोटो नं-15संवाददाता, गोपालगंजहुजूर! आधा दर्जन गांवों में अभी लोग चिराग तले जिंदगी काट रहे हैं. डीएम के जनता दरबार में पहुंचे मांझा प्रखंड के बथुआ पंचायत के ग्रामीणों ने अपर समाहर्ता जयनारायण झा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement