कररिया गांव में पिता व बेटों पर किया था हमला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तेज की छापेमारी अब तक छह लोग किये गये गिरफ्तार, गये जेल गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव में परिवार के पांच सदस्यों पर जानलेवा हमले का आरोपित चौकीदार गांव से भाग निकला. सोमवार की देर शाम नगर थाना पुलिस ने छह आरोपितों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया. घटना के दूसरे दिन पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपितों को जेल भेज दिया. वारदात के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. वहीं घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीडि़त परिजन हमले के बाद दहशत में है. बता दें कि रविवार की देर शाम कररिया गांव में बच्चों के विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला किया गया. इसमें राजकिशोर साह, नागेंद्र साह, सोनू कुमार, पप्पू साह व बिट्टू साह घायल हो गये थे. सदर अस्पताल में इलाज के लिए इन्हें लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत चिंताजनक देख गोरखपुर रेफर किया था. घटना की सूचना पर देर रात अस्पताल में पहुंची पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज किया था. नगर थाना पुलिस दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कर वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश पर छापेमारी की. पुलिस टीम आरोपित चौकीदार दिलीप चौधरी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर खाक छानती रही. लेकिन, उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी.
भाग निकला हमलावर चौकीदार
कररिया गांव में पिता व बेटों पर किया था हमला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तेज की छापेमारी अब तक छह लोग किये गये गिरफ्तार, गये जेल गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव में परिवार के पांच सदस्यों पर जानलेवा हमले का आरोपित चौकीदार गांव से भाग निकला. सोमवार की देर शाम नगर थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement