रजिस्ट्री कार्यालय मामले में खींचतान शुरू
बरौली : रजिस्ट्री कार्यालय खोलने की मांग पर घोषित बंद को लेकर विरोध बरौली में भाजपा और जदयू आमने–सामने हो गये हैं. बंद के पूर्व अप्रत्यक्ष विरोध कर रहा जदयू बंद के दौरान खुल कर भाजपा के विरोध में उतर गया औरा आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चल पड़ा है.
भाजपा ने बरौली में शनिवार से रजिस्ट्री कचहरी की मांग को लेकर अभियान चला रहा है. भाजपा नेताओं का स्पष्ट कहना है कि रजिस्ट्री कचहरी खुलने का पहला हक बरौली में है, जिसे जान बुझ कर महम्मदपुर में खोलने की सरकार ने घोषणा कर रही है. यह बरौली वासियों का हक है और इसकी लडाई लडी जा रही है.
इसी लडाई और विरोध को दिशा देते हुए भाजपा ने शनिवार को मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध जताया. सोमवार को अपने घोषित कार्यक्रम के तहत स्थानीय विधायक राम प्रवेश राय के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों ने बरौली बाजार में बंद कराया. भाजपा का काफिला बरौली थाना मोड़ से चल कर पूरे बरौली बाजार में गया. इस दौरान आवागमन ठप रहा तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
बंद कराने वाले में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी नगर अध्यक्ष गोपाली प्रसाद, नगर चेयर मैन राजेंद्र प्रसाद, पूर्व नगर चेयर मैन अरूण कुमार महतों, महंथ रीतेश दास आदित्य दूबे, अशोक कुमार, पिंटू लाल राजन श्रीवास्तव सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय की मांग को लेकर कराये जा रहे बाजार बंद के दौरान मीठा मोड़ के पास मिठाई दुकानदार से तीखी झड़प हो गयी. वहां मिठाइयों फेंक दी गयी तथा स्थिति मारपीट तक पहुंच गयी. भाजपा के दबदबा का देख व्यवसायी एवं बाजार वासी गोलबंद होकर लाठी डंडा खीच लिये.
तत्काल बंद विरोधी गुट भी सामने आ गये. कई जगह तकरार की स्थिति बन गयी ,जिसे प्रशिक्षु दारोगा विनय कुमार पासवान ने पहुंच कर शांत कराया. बंद विरोधियों का नेतृत्व जदयू कार्यक र्ता परवेज आलम ने किया.
सोमवार को रजिस्ट्री कचहरी की मांग को लेकर भाजपा ने जहां बाजार बंद कराया, वहीं अन्य विरोधी दल का गोलबंद होकर बाजार खोलवाने में लगे रहे. दोपहर तक भारी तनाव के बीच व्यवसायी बंद समर्थक एवं बंद विरोधी का तांडव देखते रहे. बंद विरोधियों का कहना है कि भाजपा जबरन मारपीट कर दुकानें बंद करा रही है. वहीं भाजपा समर्थकों ने कहा कि सोची समझी साजिश के बाद विरोधी लोगों के हक को दबा रहे हैं.
विधायक का पुतला फूंका
बंदी के विरोध करते हुए बंद विरोध समर्थकों ने गोलबंद होकर स्थानीय विधायक रामप्रवेश राय का पुतला फूंका तथा नारे लगाये. पुतला दहन के बाद भी बरौली में भाजपा एवं जदयू के बीच अभी की तनाव बरकरार है.