संवाददाता. गोपालगंजससुराल मे बीमार एवं बंधक बनी महिला को महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने पुलिस बल के साथ मुक्त करायी तथा उसके मां को सुपुर्द कर दिया है. नगर थाना क्षेत्र के अमवा नकछेद गांव मे महिला थाना पुलिस ने बंधक बनी महिला मनीषा देवी (22) वर्ष को मुक्त कराते हुए उसकी मां को सौंपा गया. बता दे कि बरौली थाना क्षेत्र के सिसई गांव की मनीषा की शादी 26 जून, 2010 को नगर थाना अमवा नकछेद गांव के बब्लु मांझी के साथ हुई थी. शादी के छह माह तक सब कुछ ठीक रहा, फिर बबलू विदेश नौकरी करने चला गया. सूचना मिलने पर मनीषा के पिता एवं अपना अन्य परिजन कई बार पंचायती कराये पंचायती में दहेज के रूप मे मोटरसाइकिल की मांग की जाती थी. पैसे के अभाव मे गरीब पिता बाइक नहीं दे सके. इस बीच उसके पति की शादी की तैयारी कही और करने की तैयारी भी होने लगी. बंधक बनी महिला की मां सुशीला देवी ने गुरुवार को आवेदन देकर पुत्री को बचाने की गुहार लगायी थी. महिला थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनीषा को उसके ससुराल से मुक्त कराया गया है.
BREAKING NEWS
ससुराल मे बंधक बनी महिला को महिला थाने ने कराया मुक्त
संवाददाता. गोपालगंजससुराल मे बीमार एवं बंधक बनी महिला को महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने पुलिस बल के साथ मुक्त करायी तथा उसके मां को सुपुर्द कर दिया है. नगर थाना क्षेत्र के अमवा नकछेद गांव मे महिला थाना पुलिस ने बंधक बनी महिला मनीषा देवी (22) वर्ष को मुक्त कराते हुए उसकी मां को सौंपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement