28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

110 शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक

* जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई गोपालगंज : जिला पदाधिकारी कृष्ण मोहन के आदेशानुसार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित 110 शिक्षक – शिक्षिकाओं का वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. इसकी सूचना डीपीओ, स्थापना, बीएन सिंह ने शाखा प्रबंधक उतर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक , गोपालगंज जिले के सभी बीइओ निकासी […]

* जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई

गोपालगंज : जिला पदाधिकारी कृष्ण मोहन के आदेशानुसार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित 110 शिक्षकशिक्षिकाओं का वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. इसकी सूचना डीपीओ, स्थापना, बीएन सिंह ने शाखा प्रबंधक उतर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक , गोपालगंज जिले के सभी बीइओ निकासी व्ययन पदाधिकारी तथा संबंधित मुखिया सचिव, ग्राम पंचायत राज को भेज दी गयी है.

पत्र में अंकित शिक्षकशिक्षिका का मानदेय / वेतन भुगतान अपने स्तर से स्थगित करते हुए इसकी सूचना डीपीओ, स्थापना को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि डीएम को प्रतिवेदन भेजा जा सके. विदित हो की डीएम के आदेश के आलोक में जिले के प्राथमिक मध्य विद्यालयों के निरीक्षण लगातार हो रहे हैं तथा इसकी सूचना डीएम को दी जा रही है.

वहीं दूसरी तरफ नियमानुसार प्रतिदिन डीएम कार्यालय में दिये गये निर्देश के तहत शिक्षकों की अनुपस्थिति की भी सूचना भेजी जा रही है. पूर्व में भी जांच के उपरांत अनुपस्थित शिक्षकशिक्षिकाओं पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर शिक्षकशिक्षिकाओं में काफी खलबली मच गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें