27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजा बाबा का दरबार, महाशिवरात्रि आज

गोपालगंज : बाबा भोलेनाथ का दरबार सज-धज कर तैयार है. मंगलवार को भोलेनाथ की कहीं बरात, तो कही विवाह की तैयारी चल रही है. महाशिवरात्रि के इस मौके पर भक्त बाबा को जलाभिषेक कर विशेष आराधना में लीन होंगे. बाबा भोलेनाथ की पूजा को लेकर शहर से लेकर गांव तक के मंदिरों में भव्य तैयारी […]

गोपालगंज : बाबा भोलेनाथ का दरबार सज-धज कर तैयार है. मंगलवार को भोलेनाथ की कहीं बरात, तो कही विवाह की तैयारी चल रही है. महाशिवरात्रि के इस मौके पर भक्त बाबा को जलाभिषेक कर विशेष आराधना में लीन होंगे. बाबा भोलेनाथ की पूजा को लेकर शहर से लेकर गांव तक के मंदिरों में भव्य तैयारी चल रही है. शिवरात्रि के मौके पर मेले की भी तैयारी की गयी है. कई ऐतिहासिक मंदिर परिसर में मेला लगता है.
यह मेला भारतीय परंपरा, संस्कृति तथा भोजपुरी की सभ्यता का प्रतीक बनता है. मंदिरों में पूजा को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. शहर के जनता सिनेमा रोड स्थित शिवमंदिर, पुलिस लाइन, जादोपुर रोड स्थित शिवमंदिर तथा थावे रोड शिवमंदिर को सजा कर भव्य बनाया गया है. सुबह से ही भगवान शिव को जलाभिषेक का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा.
पुलिस लाइन से निकलेगी बाबा की बरात
पुलिस लाइन स्थित शिवमंदिर से बाबा की बरात निकलेगी. सुबह 9 बजे से हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ भूत-प्रेत की झांकी आकर्षण के केंद्र होगी. बाबा की बरात शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पुलिस लाइन पहुंचेगी, जहां मंदिर में आरती के साथ रात में सांस्कृतिक भजन का आयोजन किया गया है. बाबा की बरात में पुलिस अधिकारी से लेकर शहर के प्रबुद्ध लोग और महिलाएं शामिल होंगी.
रुद्राभिषेक से शुरू हुआ अनुष्ठान
पुलिस लाइन में भगवान शिव के मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ दो दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ. इसमें पुलिस लाइन के अधिकारी और जवान पूरे दिन रुद्राभिषेक में शामिल हुए. पूरे दिन वैदिक मंत्रों के साथ बाबा की पूजा होती रही. मंत्रों से पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका था. महाशिवरात्रि के मौके पर हर घर में उत्सव जैसा माहौल है.
महिलाओं से लेकर पुरुष तक व्रत और पूजा में जुटे हैं. बाजार में फलों की डिमांड काफी बढ़ी हुई थी. शिवरात्रि के लिए कंद, गाजर, बैर, गुड़, सेब, केले की खरीदारी करते लोग देखे गये. हर घर में रुद्राभिषेक, तो कही पार्थी पूजन कर भगवान शिव की आराधना की तैयारी चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें