गोपालगंज : मांझा थाने के डोमाहाता गांव में बुधवार की रात अचानक आग लग गयी. इस घटना में जहां दो लोग झुलस गये, वहीं चार घर जल गये. रात में अगलगी की इस घटना से गांव में अफरातफरी मच गयी. आग से घिरे परिजनों को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला. भीषण अग्निकांड में 35 हजार नकद समेत लाखों की संपत्ति जल गयी. झुलस लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की रात सतेंद्र बिन का परिवार खाना खाने के बाद सोने चला गया. आधी रात को अचानक घर में आग लग गयी. आग की लपटें तेज होने के कारण हरेंद्र बिन, जगरनाथ बिन तथा जितेंद्र बिन के घर भी चपेट में आ गये. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर घंटों बाद नियंत्रण पा लिया गया. इधर, घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गयी. लेकिन, घंटों बाद भी दमकल की टीम नहीं पहुंच सकी.
इससे ग्रामीणों में आक्रोश था.
जल गये चार परिवारों के अरमान
अगलगी की इस घटना में चार परिवारों के सपने पल भर में राख हो गये. खाने-पीने से लेकर कपड़ा और नगद रुपये तक आग की भेंट चढ़ गये. सतेंद्र बीन के घर में बच्चों को खाने के लिए अनाज तक नहीं बच सका है. कड़ी परिश्रम से घर में एक – एक सामान जुटाये थे. प्रशासन की ओर से भी पीड़ित परिवार को राहत सामग्री नहीं मिली है.