बरौली: बरौली में चल रहे गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में लखनऊ आर्मी की टीम जमालपुर एलेवन को तीन-एक से हरा कर फाइनल में पहुंच गयी.
टूर्नामेंट की शुरुआत नगर पर्षद के चेयरमैन सुमन कुमार सुमन ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर की. लखनऊ आर्मी की टीम ने पहले ही दौर में अपनी बढ़त बना ली, जबकि जमालपुर एलेवन की टीम लखनऊ आर्मी की टीम का पीछा नहीं कर सकी.
मैच के अंतिम दौर में लखनऊ आर्मी ने जमालपुर एलेवन की टीम को तीन गोल बना कर जीत हासिल की, जबकि जमालपुर एलेवन की टीम महज एक गोल ही बना सकी. बरौली गोल्ड कप के संयोजक पूर्व जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, बबलू सिंह तथा अध्यक्ष अमिताभ यादव के प्रमुख भूमिका रही.