13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने तीन दिनों में कंप्यूटर का लिया प्रशिक्षण, मिले पुरस्कार

50 शिक्षकों को लायंस क्लब ने दिलायी कंप्यूटर की प्रशिक्षण अब बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देंगे प्रशिक्षित किये गये शिक्षक फोटो-19गोपालगंज. हाइस्कूल व निजी विद्यालयों के शिक्षकों ने तीन दिनों में कंप्यूटर का प्रशिक्षण लिया. 50 शिक्षकों को लायंस क्लब की ओर से नि:शुल्क ट्रेनिंग दी गयी. शहर के एपीटी कंप्यूटर संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम […]

50 शिक्षकों को लायंस क्लब ने दिलायी कंप्यूटर की प्रशिक्षण अब बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देंगे प्रशिक्षित किये गये शिक्षक फोटो-19गोपालगंज. हाइस्कूल व निजी विद्यालयों के शिक्षकों ने तीन दिनों में कंप्यूटर का प्रशिक्षण लिया. 50 शिक्षकों को लायंस क्लब की ओर से नि:शुल्क ट्रेनिंग दी गयी. शहर के एपीटी कंप्यूटर संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रविवार को किया गया. प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को प्रमाणपत्र दिया गया. इस मौके पर बेहतर प्रशिक्षण के लिए तीन शिक्षक सम्मानित किये गये. शिक्षक अपने स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देंगे. पांच हजार बच्चों को नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा देने का लक्ष्य लायंस क्लब ने रखा है. इसको लेकर शिक्षकों को कंप्यूटर शिक्षा के बारे में जानकारी दी गयी. लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ शमीम परवेज ने बताया कि पैसे के अभाव में छात्र कंप्यूटर की शिक्षा से वंचित रह जाते थे. इसको देखते हुए प्रत्येक वर्ष गरीब बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा मुफ्त में देने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर लायंस क्लब के पूनम राज, परमात्मा सिंह, संजीव कुमार पिंकी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, विजय कुमार, सुधीर कुमार, राजेश प्रसाद, फिरोज एकबाल, शिव शंकर सिंह आदि शामिल थे.पांच छात्रों का नि:शुल्क नामांकन गोपालगंज. लायंस क्लब की ओर से पांच छात्रों का नामांकन कंप्यूटर शिक्षा के लिए एपीटी संस्थान में कराया गया. नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा छात्रों को मिलेगी. नामांकन करानेवाले छात्रों में राहुल, दीना, अमन, राकेश तथा बीरू कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें