29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Five hundred students honored

* यात्रियों में हड़कंप थावे : आरपीएफ थावे ने ट्रेनों व रेल परिसरों में बिना टिकट एवं अनाधिकृत घुमने वालों पर शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है. इंस्पेक्टर आरपीएफ थावे जनार्दन शुक्ला के आदेश के आलोक में दारोगा आरपीएफ थावे प्रणय कुमार के नेतृत्व में हवलदार जेपी पाठक, सिपाही जेके सिंह, उपेन्द्र सिंह तथा राजू […]

* यात्रियों में हड़कंप

थावे : आरपीएफ थावे ने ट्रेनों रेल परिसरों में बिना टिकट एवं अनाधिकृत घुमने वालों पर शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है. इंस्पेक्टर आरपीएफ थावे जनार्दन शुक्ला के आदेश के आलोक में दारोगा आरपीएफ थावे प्रणय कुमार के नेतृत्व में हवलदार जेपी पाठक, सिपाही जेके सिंह, उपेन्द्र सिंह तथा राजू यादव ने थावे रेलवे स्टेशन परिसर की जांच.

इस दौरान महमदपुर थाने के रामपुरवां निवासी हसमुद्दीन, डुमरिया निवासी अवधेश साहनी, पश्चिमी चंपारण के ठकरहां थाना के मईल टोला निवासी लक्ष्मी प्रसाद, सीवान जिले के बड़हरिया थाना के लकड़ी दरगाह निवासी कन्हैया तथा थावे थाने के पैठानपट्टी निवासी नईम अख्तर रेल परिसर में अनाधिकृत रूप से घूमते नजर आये. आरपीएफ ने उक्त सभी 5 को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं दूसरी तरफ ट्रेन संख्या 55071 थावेकप्तानगंज की जांच भी उक्त आरपीएफ पदाधिकारियों बलों द्वारा की गयी. इस दौरान उक्त ट्रेन के महिला डिब्बे में अनाधिकृत रूप से बैठे गये लोगों पर कार्रवाई की गयी. जिसमें रूपछाप निवासी राजकिशोर प्रसाद तिवारी, मठिया के बंका साहनी, मीरगंज थाने के पीपरा गांव के वीरेंद्र प्रसाद, कुशीनगर कुबेर स्थान लक्ष्मीपुर के यासीन कुशीनगर पडरौना के शशि शामिल हैं. इन्हें आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उक्त कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों यात्रियों में काफी हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें