गोपालगंज : पहली बार उपविकास आयुक्त का पद भार संभालने के बाद रामविलास चौधरी ने कहा है कि सरकारी नीतियों के तहत योजनाओं का विकास ही हमारी प्राथमिकता है. चल रही विकास की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का मैं कार्य करूंगा. निवर्तमान डीडीसी मो सलाहुदीन खां से पदभार ग्रहण करने के बार शनिवार को पहली बार कार्यालय में कार्य संभालते हुए नये डीडीसी रामविलास चौधरी ने पत्रकारों से यह बात कहीं
अब तक कई जगहों पर बीडीओ व अपरसमाहर्ता का कार्य संभाल चुके चौधरी पहली दफा डीडीसी के दायित्व को देख रहे हैं. नालंदा जिले के रहनेवाले दर्शन शास्त्र से स्नातक चौधरी का सर्वाधिक सेवा सारण की ही धरती पर बीता. वे छपरा के गडखा, दिघवारा, मांझी तथा सीवान में गोरेयाकोठी प्रखंड के बीडीओ रह चुके हैं.
वर्तमान में सुपौल में वे अपर समाहर्ता के पद पर कार्यरत थे, जहां से स्थानांतरण के बाद बिहार सरकार ने गोपालगंज में उन्हें डीडीसी का कमान सौंपा है. पत्रकारों से उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना, इंदिरा आवास उनकी प्राथमिकता होगी. जिन्होंने इंदिरा आवास नहीं बनवाया है और नोटिस के बावजूद भी पैसा वसूल नहीं हुआ है, उन पर सम्मन जारी किया जायेगा.