सासामुसा: गन्ना किसानों के शोषण के खिलाफ सासामुसा चीनी मिल पर सैकड़ों किसानों के साथ मंगलवार को जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय धरना पर बैठ गये. धरना पर बैठे विधायक ने मिल प्रबंधक को हर हाल में किसानों का शोषण बंद करने की चेतावनी दी.
विधायक ने कहा कि अगर किसानों का शोषण बंद नहीं हुआ , तो इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन होगा. इस बीच विधायक के धरने पर बैठने की सूचना पाकर सदर एसडीएम रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मिल प्रबंधक को बुलाया और विधायक को किसी तरह समझा- बुझा कर धरना समाप्त कराया. अधिकारियों ने विधायक की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर पंचदेवरी प्रखंड अध्यक्ष अशोक गुप्ता, कटेया के प्रमुख आनंद मिश्रा, पंचदेवरी के प्रमुख प्रमोद कुमार, श्याम बिहारी पांडेय, चमचम श्रीवास्तव, अनुग्रह नारायण दूबे, चंद्रिका प्रसाद, बम बम मिश्रा, अनिल पांडेय आदि उपस्थित ़के.