-अब बैंक खाते में होगा छात्रवृत्ति राशि का भुगतान-छात्र व अभिभावक का खुलेगा बैंक खातासंवाददाता, गोपालगंजअब छात्रवृत्ति से लाभान्वित होनेवाले छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जन धन से जुड़ेंगे. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लाभार्थियों को अपना या अपने अभिभावक का बैंक खाता खुलवाने का निदेश दिया है. सरकार के प्रधान सचिव आमिर सुब्हानी ने डीएम कृष्ण मोहन को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि वर्ष 2014-2015 में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लाभार्थियों की ग्राम वार सूची तैयार कर उनके बैंक खाते का विवरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया गया है, ताकि लाभार्थियों की छात्रवृत्ति राशि का भुगतान उनके बैंक खाते के माध्यम से किया जा सके. जिस किसी लाभार्थी का बैंक खाता नहीं है, उनके अभिभावक का खाता विवरणी प्राप्त किया जाये. लाभार्थी और अभिभावक दोनों का बैंक खाता नहीं है, तो स्थानीय बैंक में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत शाखा प्रबंधक के माध्यम से खाता खोलवाया जाये. सभी लाभार्थियों का खाता खुलने के बाद कंप्यूटराइज डाटा बेस तैयार किया जायेगा, ताकि छात्रवृत्ति की राशि छात्र-छात्राओं अथवा उनके अभिभावक के बैंक खाते में सीधे स्थानांतरित की जा सके.
BREAKING NEWS
प्रधानमंत्री जन-धन योजना से जुड़ेंगे छात्रवृत्ति के लाभार्थी
-अब बैंक खाते में होगा छात्रवृत्ति राशि का भुगतान-छात्र व अभिभावक का खुलेगा बैंक खातासंवाददाता, गोपालगंजअब छात्रवृत्ति से लाभान्वित होनेवाले छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जन धन से जुड़ेंगे. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लाभार्थियों को अपना या अपने अभिभावक का बैंक खाता खुलवाने का निदेश दिया है. सरकार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement