Advertisement
महिला कर्मी से भिड़े वकील
समाहरणालय के अभिलेखागार में हंगामा गोपालगंज : समाहरणालय के अभिलेखागार में पहुंचे वकील एक महिला कर्मी से भिड़ गये. दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ मामला हंगामा तक पहुंच गया. महज संयोग था कि कोई वरीय अधिकारी नहीं थे. समाहरणालय में इस बवाल को लेकर अफरा -तफरी मच गयी. लोगों ने मौके पर […]
समाहरणालय के अभिलेखागार में हंगामा
गोपालगंज : समाहरणालय के अभिलेखागार में पहुंचे वकील एक महिला कर्मी से भिड़ गये. दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ मामला हंगामा तक पहुंच गया. महज संयोग था कि कोई वरीय अधिकारी नहीं थे.
समाहरणालय में इस बवाल को लेकर अफरा -तफरी मच गयी. लोगों ने मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया. लोगों को देख अधिवक्ता और बिफर पड़े तथा सौ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाने लगे, जबकि कर्मियों ने उनके आरोप का जम कर प्रतिकार किया.
जानकारी के अनुसार, वकील साहब ने रिकॉर्ड की नकल लेने के लिए समाहर्ता की विधि शाखा में आवेदन किया था, जहां से जिला अभिलेखागार में रिकॉर्ड को जमा होने की बात कह कर आवेदन को लौटा दिया गया था.
इसके बाद अधिवक्ता ने अपने मुंशी को रिकॉर्ड लेने के लिए जिला अभिलेखागार में भेजा, जहां महिला कर्मी ने दुबारा आवेदन देने की बात कह कर लौटा दिया. लौटाये जाने के बाद अधिवक्ता नेहाल अख्तर वहां पहुंच कर महिला कर्मी से रिकॉर्ड की मांग करने लगे. जब महिला कर्मी के द्वारा आवेदन देकर प्रक्रिया पूरी करने की बात कही गयी, तो वकील साहब गुस्से में आ गये और हंगामा करने लगे.
मामला वरीय उप समाहर्ता मो वसीम के पास पहुंचा. उन्होंने जांच करने की बात कह कर मामले को शांत कराया. हालांकि इस संबंध में जिला अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि मुङो कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर ऐसा मामला है, तो जांच की जायेगी. उधर, महिला कर्मी का कहना था कि वकील साहब के द्वारा जबरन नाजायज काम कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इनकार करने पर हंगामा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement