* मनरेगा जांच से पंचायतों में मचा रहा हड़कंप
गोपालगंज :
डीएम के निर्देश पर बुधवार की सुबह 10 बजे पदाधिकारियों का काफिला जिले के सभी प्रखंडों की ओर रवाना हुआ ये पदाधिकारी डीएम के द्वारा आवंटित पंचायतों में पहुंच कर मनरेगा के कार्यो की सघन जांच पड़ताल की. इस दौरान पदाधिकारियों ने पीओ व पीआरएस को फटकार लगायी और कार्यो के संचालन में तेजी लाने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों के द्वारा पंचायतों में किये गये वृक्षारोपण, मनरेगा मजदूरों का भुगतान, तालाब निर्माण कार्य, श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं रोजगार के लिए मिले अर्जी की जांच की गयी. साथ ही मजदूरों से मनरेगा से मिलने वाले मजदूरी और कराये जा रहे कार्यो की जानकारी ली गयी.
पदाधिकारियों ने वन पोषक को भी पौधों की सही देख भाल करने और मृत पौधों को तत्काल बदलने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों ने बताया कि अब मनरेगा के तहत फलदार पौधों के साथ–साथ जलावन और इमारती लकड़ियों वाले पौधे भी लगाये जायेंगे. इसके लिये विभाग से निर्देश प्राप्त हुए है. पदाधिकारियों ने जांच के क्रम में कहा कि इस वित्त वर्ष में प्रत्येक पंचायत मे दो हजार पौधे लगाने हैं. जिसके कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये.
* डीएम ने गठित की टीम
* सभी प्रखंडों में रवाना हुए पदाधिकारी
* पीओ व पीआरएस को लगी फटकार