10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी के मवेशी किसानों के निकले

भोरे. भोरे में आये दिन पशु तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. हर बार तस्कर जेल गये और पशुओं को किसानों को सौंपा गया. इस पशु तस्करी को लेकर भोरे में सड़क जाम भी हो चुका है. भोरे थाना क्षेत्र के कु आड़ीडीह गांव में शुक्र वार की शाम एक ट्रक में चार दुधारू […]

भोरे. भोरे में आये दिन पशु तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. हर बार तस्कर जेल गये और पशुओं को किसानों को सौंपा गया. इस पशु तस्करी को लेकर भोरे में सड़क जाम भी हो चुका है. भोरे थाना क्षेत्र के कु आड़ीडीह गांव में शुक्र वार की शाम एक ट्रक में चार दुधारू गाय एवं दो गर्भवती भैंस लाद कर ले जाया जा रहा था. इसी बीच लुहसी गांव के युवकों ने ट्रक को रोक लिया और उसमें बैठे लोगों के साथ बदसलूकी करते हुए पुलिस को खबर दी. गाड़ी में बैठे लोगों के साथ मारपीट भी की गयी. मौके पर जब भोरे पुलिस पहुंची, तब पूरा मामला सामने आया. दरअसल यूपी के कुछ किसान दुधारू पशुओं को खरीदने बिहार आये थे. पशुओं को खरीदने के बाद वे एक ट्रक पर लाद कर इसे ले जा रहे थे कि कुआड़ीडीह गांव के समीप लुहसी गांव के कुछ युवकों ने ट्रक को रोक लिया. पुलिस के पहुंचने के बाद पूरी जांच की गयी. तब यह बात सामने आयी कि ये मवेशी किसानों के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें