बैकुंठपुर : प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में एमडीएम की जांच मंगलवार को की गयी. इस दौरान स्कूलों में चल रहे एमडीएम में खाद्यान्न का रखरखाव, बरतन की सफाई, पेयजल व्यवस्था, किचेन शेड का उपयोग, खाना पकाने के तरीके की जांच की गयी. आवश्यक निर्देश भी दिये गये.
भवनहीन विद्यालयों में खुले में खाना बनाते देखा गया. कहीं–कहीं मशरक में हुए कांड से लोग भयभीत दिखे. बीडीओ शंभु पांडेय ने बताया कि हर जगह से मिली रिपोर्ट को जिला कार्यालय को भेजी जायेगी. वीरेंद्र प्रसाद, मणी कुमार वर्मा, बीआरसी संजय कुमार प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद, डीजीओ बालेश्वर प्रसाद, बीडीओ शंभु पांडेय, सीओ वकील सिंह सहित कई पदाधिकारी स्कूलों की जांच की.
* एसडीओ ने विद्यालयों में की जांच
मीरगंज : हथुआ के एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद ने मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की. इस दौरान उन्होंने हथुआ प्रखंड के चार स्कूलों का निरीक्षण किया, जबकि उचकागांव प्रखंड के बरगछिया तथा बेलवां विद्यालय का निरीक्षण किया. बेलवा विद्यालय में एमडीएम योजना बंद देख कर उन्होंने शिक्षकों को फटकार लगायी.
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि प्रधानाध्यापक के देवघर जाने के बाद किसी शिक्षक के प्रभार में न होने के कारण एवं चावल की घटिया क्वालिटी को देख कर मौके पर ही बीइओ कौशलेंद्र कुमार को फटकार लगायी तथा वहां से खराब चावल को तुरंत हटाने की बात कही.
* बीइओ ने किया निरीक्षण
हथुआ : फुलवरिया प्रखंड के दर्जन भर विद्यालयों की जांच बीइओ एवं सीओ ने की. बीइओ उर्वशी कुमारी एवं सीओ असरूदीन अंसारी ने प्राथमिक विद्यालय केरी बथुआ, माधोमठ, ओजवलिया, सुरेंद्र बथुआ, पचमवां, रामपुर, भेड़िहाड़ी टोला, लकड़ी मंदिर, पकड़ी श्याम, पेरूला खास, सवनाहा विद्यालयों की जांच करते हुए एमडीएम का भोजन भी चखा.